Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन🙏

वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को निधन हो गया। वह 88 साल के थे। पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की है। फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वह अलजाइमर से ग्रस्त थे। स्वास्थ्यगत कारणों से वह कई सालों से सार्वजनिक जीवन से बाहर थे। जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि जॉर्ज साहब ने भारत के राजनीतिक नेतृत्व का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व किया। फ्रैंक, निडर और दूरदर्शी होने के साथ उन्होंने हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में जॉर्ज फर्नांडिस रक्षा मंत्री रहे। वह 1998 से 2004 के बीच देश रक्षा मंत्री रहे। 2004 में ताबूत घोटाला सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। बाद में दो अलग-अलग कमिशन ऑफ इन्क्वायरी में उन्हें दोषमुक्त करार दिया गया था। राज्यसभा सांसद के तौर पर संसद में उनका आखिरी कार्यकाल अगस्त 2009 से जुलाई 2010 तक था।

अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट ⚖पहुंची मोदी सरकार💺, कहा- बिना विवाद वाली जमीन लौटाई जाए

अयोध्या मसले पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर की है। राम मंदिर मुद्दे पर प्रस्ताव को लेकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। लगभग 0.3 एकड़ भूमि जो कि विवादित है, को छोड़कर शेष 77 एकड़ भूमि जो अधिग्रहित की गई थी, उसे मालिकों को वापस किया जा सकता है और यह 77 एकड़ भूमि है जिसे मोदी सरकार ने याचिका के माध्यम से अधिग्रहित करने की परमिशन मांगी है। केंद्र सरकार ने 70 एकड़ जमीन अधिकृत की है। बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि पर यथास्थिति के आदेश वापस लेने की अर्जी है। अर्जी में कहा गया है कि 2.77 एकड़ जमीन पर निर्माण का अधिकार मिले। सरकार ने हिन्दू पक्षकारों को दी जमीन रामजन्म भूमि न्यास को देने की अपील की है।

मायावती पर बीजेपी 🌷यूपी चीफ का अमर्यादित🗣 बयान

भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक कमेंट किए हैं। पांडेय ने चंदौली में एक जनसभा में बोलते हुए बसपा-सपा गठबंधन पर तंज कसे। साथ ही मायावती-अखिलेश को लेकर एक जोक शेयर करते हुए बसपा सुप्रीमो पर निजी हमले भी किए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मायावती को निशाने पर लेने के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिसे हम हिन्दी में लिख भी नहीं पा रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने 1995 में लखनऊ के बहुचर्चित 'गेस्ट हाउस कांड' को याद करते हुए कहा, 'बसपा-सपा गठबंधन अपराध की आग में झोंकने वाले अवसरवादी दलों का गठबंधन है। जो एक-दूसरे के गुनाह ढकने के लिए और अस्तित्व बचाने की बुनियाद पर खड़ा हुआ है।' सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा जोक सुनाते हुए उन्होंने कहा, 'गठबंधन के ऐलान के बाद अखिलेश यादव ने बुआ (मायावती) को शॉल ओढ़ाई और कान में फुसफुसाया कि ये वही शॉल है, जो...गेस्ट हाउस में...' महेंद्र नाथ पांडेय यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मायावती को देखने-समझने के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया। क्यो

सीएम देवेंद्र फडणवीस🗣: शिवसेना 🐯की नसीहत भरी सलाह, बीजेपी 🌷नहीं है लाचार

शिवसेनास महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की हिस्सा है, केंद्र में भी एनडीए सरकार में हिस्सा है। लेकिन शिवसेना नेताओं का बयान विपक्षी दलों की तरह होता है। हाल ही में शिवसेना की तरफ ये बयान आया है जिसमें कहा गया है कि हम गठबंधन में बड़े भाई की तरह थे और बड़े भाई की तरह ही पेश आएंगे। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी लाचार नहीं है। ये बात सच है कि हम शिवसेना के साथ गठबंधन चाहते हैं। लेकिन वो किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि देश के विकास के लिए। हम नहीं चाहते हैं कि सत्ता उन लोगों के हाथों में जाए जिन लोगों ने देश को लूटा है। शिवसेना के साथ हम गठबंधन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हम लाचार नहीं हैं। बीजेपी वो पार्टी है जिसने 2 से लेकर 200 तक के सफर को देखा है। शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्ख रिश्ते सबके सामने है। समय समय पर शिवसेना, बीजेपी, केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती रही है। प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने के बाद सामना में लेख छपा था कि इसमें शक नहीं है कि प्रियंका गांधी तुरुप का पत्ता नहीं साबित नहीं होंगी। इसके साथ साथ शिवस

मोदी 2000 छात्रों👦🧒 से करेंगे बात, परीक्षा से पहले तनाव मुक्त होने का 🗣मंत्र देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए आज संवाद करेंगे। तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों के अलावा कुछ अभिभावक और शिक्षक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0’ है। पिछली बार भी मोदी ने छात्रों के साथ संवाद किया था। यह उसी का विस्तार है। इसमें देश-विदेश के दो हजार छात्र, अभिभावक और शिक्षक हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्र 9वीं से 12वीं कक्षा के हैं। कुछ छात्र कॉलेजों के भी हैं। सभी सरकारी और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य बोर्ड की परीक्षाओं से पहले छात्रों को तनाव मुक्त करना और उनकी सही मार्गदर्शन करना है। छात्रों का चयन सात से 17 जनवरी के बीच आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया गया। 1,02,173 छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने माईजीओवी डॉट इन पर यह परीक्षा दी थी। इसमें उन्हें तीन थीम- ‘आकर्षक कैप्शन प्रतियोगिता’, ‘मैं प्रेरित हूँ प्रतियोगिता’ और ‘स्नातक

जब💁‍♂ आपातकाल के दौर में नरेंद्र👤 मोदी बने जॉर्ज फर्नांडिस के👲 गार्ड

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. बतौर रक्षा मंत्री उनके कार्यकाल में ही पोकरण में सफल परमाणु परीक्षण किया गया. मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले जॉर्ज फर्नांडिस यूनियन के सबसे बड़े नेता के तौर पर अपनी पहचान रखते थे. साथ ही देश में जब इंदिरा गांधी सरकार ने आपातकाल लगाया तो उस वक्त उन्होंने पुरजोर तरीके से विरोध किया। इस दौरान मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका सामना भी हुआ। कर्नाटक के मंगलौर में पढ़ाई करने वाले जॉर्ज फर्नांडिस को उनका परिवार पादरी बनाना चाहता था। लेकिन उनका इससे मोहभंग हो गया और चर्च छोड़कर वह नौकरी की तलाश में मुंबई चले गए। यहां उन्होंने बहुत ही गरीबी में वक्त गुजारा और चौपाटी पर सोकर रातें बिताईं। यहीं पर वह सोशलिस्ट पार्टी और ट्रेड यूनियन आंदोलन के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगे! आपातकाल के दौरान वह उड़ीसा में थे। इस दौरान वह देशभर में रूप बदलकर घूमते रहे। मछुआरे से लेकर साधु के रूप में वह आपातकाल का विरोध करने एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते रहे। कई नेता अंडरग्राउंड थे या जेल में थे। इसी दौरान नरे

अरविंद केजरीवाल ने🗣 कहा- मोदी भक्त कभी देशभक्त नहीं ❌हो सकता

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशभक्‍ति पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, 'मोदी भक्त कभी देश भक्त नहीं हो सकता और देश भक्त कभी मोदी भक्त नहीं हो सकता. अब समय आ गया है - आपको तय करना होगा कि आप देशभक्त हो या मोदीभक्त?' अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने देश का अपमान किया है। केजरीवाल के इस ट्वीट पर अभी हंगामा शांत भी नहीं हुआ था कि उन्होंने केंद्र सरकार पर स्कूल बनने से रोकने के आरोप लगाए। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार ने दिल्ली में स्कूल बनने से रोका। लड़ झगड़ के चार साल बाद आज 11,000 कमरे बनने शुरू हुए। आपको सोचना है कि आप अपने बच्चों से प्यार करते हो या मोदी जी से. बच्चों से प्यार करते हो तो आआप को वोट देना।मोदी जी को वोट दोगे तो वो फिर से

एनसीसी रैली में बोले🗣 पीएम मोदी- हम छेड़ते ☝नहीं और छेड़ने पर छोड़ते 👊भी नहीं 📹

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित नैशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) रैली में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, 'जब भी मैं आपके साथ बातचीत करने के लिए आता हूं तो अतीत की कई यादें उभर आती हैं। यह दिन जो आज आप जी रहे हैं, मुझे भी इन क्षणों को जीने को मिला है।' इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं लेकिन छेड़ने पर छोड़ते भी नहीं हैं। एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारी सेना ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं है लेकिन किसी ने हमें छेड़ा तो हम छोड़ते भी नहीं हैं। हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र रक्षा में हम कोई भी कदम उठाने से चूकेंगे नहीं। यही कारण है कि बीते साढ़े चार वर्षों में देश की रक्षा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।' पीएम मोदी ने कहा, 'भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हुआ है, जिसके पास जल, थल और नभ स

आईआरसीटीसी मामला: लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी को मिली जमानत👨‍⚖

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आईआरसीटीसी धन शोधन मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को जमानत दे दी है। अदालत ने इस मामले में लालू के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को भी जमानत दे दी है। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके और प्रत्येक की जमानत राशि पर नियमित जमानत दी गई है। सुनवाई की अगली तारीख 11 फरवरी है। जमानत मिलने पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमें न्याय मिलने का भरोसा है। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है।' अदालत ने 19 जनवरी को इन तीनों को मिली अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ा दिया जो आज समाप्त हो रही थी। यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों का संचालन अनुबंध एक निजी कंपनी को देने में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है। कथित तौर पर इस ठेके में रिश्वत के रूप में पटना में अच्छी जगह पर तीन एकड़ का व्यावसायिक भूखंड दिया गया था। सीबीआई और ईडी ने आरोपपत्र में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी यादव व अन्य को आरोपी बनाया है। 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायु सेना 🚁का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त😱

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश गया। घटना के वक्त प्लेन में सिर्फ एक पायलट मौजूद थे। विमान का संतुलन बिगड़ने के बाद पायलट पैराशूट की मदद से बाहर निकल गए। उन्हें सुरक्षित बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हेतिमपुर के पास खेत में प्लेन क्रैश होकर गिर गया। नीचे गिरते ही विमान में आग लग गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि विमान ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इस संबंध में वायुसेना की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है।

एमडीएमके पार्टी पदाधिकारी ने पोस्ट किया पीएम मोदी का अपमानजनक 📹वीडियो, पुलिस ने किया⛓ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के बाद मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) पार्टी के एक पदाधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नागपट्टिनम से गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम साथियाराज बलु बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री के बारे में इस अपमानजनक वीडियो पोस्ट को लेकर द हिंदू मक्कल काची और भारतीय जनता पार्टी ने मामला पुलिस के संज्ञान में लाया था और कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस का कहना है कि साथियाराज ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ की थी और इस तस्वीर में पीएम को अपमानजनक ढंग से पेश किया गया था। गौरतलब है कि यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी मदुरई यात्रा से पहले पोस्ट किया गया है। शख्स को आईपीसी की धारा 504 और 505 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं जहां नेताओं या किसी चर्चित हस्ती की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जाती रही है। ऐसे आपराधिक मामलों में पुलिस अब सख्त कार्रवाई करते हुए नजर आती है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

औवेसी ने उठाए भारत रत्न 🏅पर सवाल, कहा-कितने दलितों-मुसलमानों को मिलता है ये अवॉर्ड👊

योग गुरु बाबा रामदेव के बाद अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने भारत रत्न दिए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। रविवार को महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन औवेसी ने कहा- मुझे ये बताओ कि जितने भारत रत्न के अवॉर्ड दिए गए उसमें से कितने दलित, आदिवासी, मुसलमान, गरीब, उच्च जाति और ब्राह्मण को दिए गए। बाबासाहेब को भारत रत्न दिया पर दिल से नहीं दिया मजबूरी की हालत में दिया। भारत रत्न पर ओवैसी ने आगे कहा- बताओ कितने एससी-एसटी और मुसलमानों को भारतरत्न दिया गया। 26 जनवरी को तिरंगा फहराया गया 'जन गण मन' गाया गया फिर मोहम्मद रफी के गाने लगा दिए सबने सुना। सबको मोहम्मद रफी के गाने पसंद हैं लेकिन कोई मोहम्मद मुंबई में फ्लैट नहीं खरीद सकता। गौरतलब है कि इससे पहले योगगुरु बाबा रामदेव ने आजादी के बाद से अब तक एक भी संन्यासी को भारत रत्न न दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ महर्षि दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद जी, या शिवकुमार स्वामी जैसे संतों को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी की।

पीएनबी घोटाला: एंटीगुआ सरकार 💺ने कहा- मेहुल चोकसी को भारत नहीं भेजेंगे

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ धोखाधड़ी कर भारत से भाग गए मुख्य आरोपियों में से एक कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाना मुश्किल हो गया है। एंटीगुआ के अधिकारियों ने कहा है कि मेहुल चोकसी को अभी भारत नहीं भेजा जा रहा है। दरअसल शनिवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एंटीगुआ और किट्स में बैठे धोखाधड़ी के आरोपियों मेहुल चोकसी और जतिन मेहता को लाने के लिए एअर इंडिया का बोइंग विमान भेजा गया है। ये दोनों एंटीगुआ और किट्स में शरण लिए हुए हैं। खबरों के मुताबिक इन्हें लाने के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कैरेबियन द्वीप जाने वाले थे। हालांकि एक चैनल से बातचीत में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लियोनेल हर्स्ट हर्स्ट ने कहा कि चोकसी अब एंटीगुआ का नागरिक है और वहां की सरकार उससे नागरिकता नहीं छीन सकती है। हर्स्ट ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि भारत से कोई अधिकारी उनके देश में मेहुल चोकसी को लेने आ रहे हैं।

जिन जहाजों🛫 में पीएम मोदी 👤विदेशी दौरे करते हैं, वो भी कांग्रेस✋ की देन है : कौल सिंह

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में पहुंचे पूर्व स्वास्थय मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के बड़े-बड़े रसूखदारों और बड़े बड़े कारखाने चलाने वालों को पाला है। केंद्र में मोदी सरकार का इंजन पूरी तरह से हांफ चुका है और प्रदेश में तो जयराम सरकार का इंजन एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। जिन जहाजों पर पीएम मोदी विदेशों के दौरे करते है वह जहाज कांग्रेस की देन है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जयराम को अभी मालूम नहीं चला पाया है कि हिमाचल में उनकी सरकार भी है। कौल सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर के सीएम बनने पर मंडी के लोग खुश थे कि मंडी को पहली बार सीएम मिला है। अब मंडी को सोने की चिडिया बना दिया जाएगा। लेकिन जयराम ने अपने क्षेत्र की जनता को निराश किया है. मंडी का नेरचौक मैडीकल कॉलेज और मेडिकल यूनिवर्सिटी कांग्रेस की ही देन है। लेकिन मुझे अफ़सोस है कि सुंदरनगर का विधायक सीएम का बोर्ड लगाकर मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए धन्यवाद कर रहा है। कौल सिंह ने कहा जब कांग्रेस ने मेडिकल यूनिवर्सिटी का बिल पास क

गडकरी के 🗣बयान से मची खलबली⚡, ओवैसी बोले-पीएम मोदी को द‍िखा रहे हैं 😜आईना

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के रविवार को दि‍ए एक बयान ने स‍ियासत की गल‍ि‍यों में खलबली मचा दी है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, ''सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है, इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें। मैं सपने दिखाने वाले में से नहीं हूं। मैं जो बोलता हूं वो 100 फीसदी डंके की चोट पर पूरा होता है।''उनके इस बयान ने स‍ियासत का पारा चढ़ा द‍िया है। उनके इस बयान पर न‍िशाना साधते हुए एआईएमआईएम के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, वह पीएम मोदी को आईना दिखा रहे हैं.।जैसे ही गडकरी का ये बयान सामने आया, सभी ने अपने अपने ढंग से इसे पर‍िभाषि‍त करना शुरू कर दि‍या। इससे पहले अच्‍छे द‍िनों पर उनके बयान पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत बन चुके हैं। इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद पार्टी के बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने यह बयान देकर विवाद पैदा कर दिया था कि पार्टी के नेतृत्व को हार और असफलताओं को स्वीकार करना चाहिए। जहां उ

बीजेपी🌷 का दामन छोड़ कांग्रेस✋ से जुड़ेंगे वरूण गांधी! राहुल गांधी🗣 ने दी प्रतिक्रिया

बीजेपी के युवा नेता वरुण गांधी पिछले कुछ समय में केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर आलोचक रहे हैं। कई मौकों पर उन्‍होंने सरकार पर अपरोक्ष हमला बोला, जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व से खफा हैं। इस बीच ऐसी अटकलों ने भी खूब जोड़ पकड़ा कि वह बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, जिस पार्टी के आलाकमान से उनका पारिवारिक नाता है। वरुण के कांग्रेस से जुड़ने की अटकलों को प्रियंका गांधी के दो दिन पहले बुधवार को राजनीति में आने के औपचारिक ऐलान के बाद और बल मिला, जिनके साथ उनके संबंध 'अच्‍छे' बताए जाते हैं। इस बारे में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से भी सवाल किया गया, जो शुक्रवार को ओडिशा के दौरे पर हैं। भुवनेश्‍वर में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्‍या गांधी-नेहरू परिवार की मौजूदा पीढ़ी के सभी सदस्‍य साथ आने वाले हैं तो इस पर कुछ भी साफ-साफ कहने से बचते हुए उन्‍होंने सिर्फ इतना कहा, 'मैंने इस तरह की अटकलों के बारे में नहीं सुना।' साफ है कि राहुल ने वरुण के कांग्रेस से जुड़ने की अटकलों को खारिज नहीं किया। वरुण फिलहाल यूपी में सुल्‍ता

पद्म पुरस्‍कार: कुलदीप नैयर, कादर खान, गंभीर, प्रभुदेवा सहित 112 को मिलेगा सम्‍मान

पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्‍मान का ऐलान कर दिया गया है। इस बार चार लोगों को पद्म विभूषण, 14 को पद्म भूषण और 94 को पद्म श्री दिया जाएगा। लोक कलाकार तीजन बाई, जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुलेह, एलएंडटी के अध्यक्ष एएम नाईक और बलवंत मोरेश्‍वर पुरंदरे को पद्म विभूषण सम्मान दिया जाएगा। वहीं दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर, पूर्व कैग वीके शुंगलू, पूर्व मंत्री करिया मुंडा, अकाली नेता एसएस ढींढसा को पदम भूषण दिया जाएगा। गौतम गंभीर, शरत कमल और बजरंग पूनिया को पद्मश्री से सम्‍मानित किया जाएगा। इनके अलावा दिवंगत अभिनेता कादर खान, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री, अभिनेता मनोज वाजपेयी, कॉरियोग्राफर और निर्देशक प्रभुदेवा, गायक शंकर महादेवन, मशहूर वकील हरविंदर सिंह फूल्‍का, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, बास्‍केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी पद्म श्री दिया जाएगा।

गीता मेहता ने पद्मश्री 🏅लेने से किया मना, कहा- सही समय नहीं👊

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने 112 पद्म पुरस्कारों का एलान किया। इसमें जानी-मानी लेखिका गीता मेहता का भी नाम शामिल है। लेकिन लेखिका ने पद्मश्री सम्मान लेने से इनकार कर दिया है। न्यूयॉर्क से जारी किए प्रेस बयान में उन्होंने कहा, 'मैं भारत सरकार की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पद्मश्री के लायक समझा लेकिन बड़े अफसोस के साथ मुझे लगता है कि मुझे इसे अस्वीकार करना चाहिए क्योंकि आम चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में अवॉर्ड को गलत समझा जा सकता है। जिससे कि सरकार और मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है और मुझे इसका पछतावा होगा। मेहता को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र श्रेणी में इस सम्मान के लिए चुना गया था। गृह मंत्रालय के प्रेस नोट में उन्हें विदेशी के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। सूत्रों के अनुसार वह भारतीय नागरिक हैं और उनके पास भारतीय पासपोर्ट है। गीता ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बड़ी बहन हैं। मेहता ने 1979 में कर्म कोला, 1989 में राज, 1993 में ए रिवर सूत्र, 1997 में स्नेक्स एंड लैडर्स: ग्लिम्पसिस ऑफ मॉडर्न इंडिया और 2006 में इटरनल गणेश: फ्रॉम बर्थ टू रीबर्थ जैस

आज देश🇮🇳 मना है 70वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर पहली बार दिखेंगे 90 साल से अधिक उम्र के सैनिक👮

देशभर में आज 70 वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राजपथ पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में इस बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण राजपथ पर होने वाली परेड होगी। 90 मिनट की इस परेड में कई राज्यों, केंद्र सरकार के मंत्रालयों और जनजातीय अतिथियों की झांकिया पेश की जाएंगी। इसके अलावा भव्य परेड में तीनों सेनाओं का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आसमान में वायुसेना के विमान करतब करते हुए नजर आएंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 26 बच्चे भी खुली जीप में बैठकर झांकी का हिस्सा बनेंगे। यहीं नहीं अर्धसैनिक बलों के जवान भी अपने प्रस्तुति देंगे। इस बार झांकी की सबसे बड़ी खासियत है आजाद हिंद फौज के 90 साल से अधिक उम्र के चार सैनिकों की मौजूदगी, जो सैनिक परेड में हिस्सा लेंगे। गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लालकिले तक के आठ किलोमीटर के

छात्र नेता सोनवीर ने राष्ट्रपति 👤को लिखा खून से ✍खत, लगाई सुरक्षा की गुहार😱

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बिना परमिशन तिरंगा यात्रा निकाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एएमयू के छात्र नेता सोनवीर सिंह ने यूनिवर्सिटी की कार्रवाई से आहत होकर राष्ट्रपति के नाम खून से खत लिखा है। बता दें कि तिरंगा यात्रा निकालने वाले छात्र नेता अजय सिंह एवं सोनवीर सिंह को एएमयू प्रशासन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सोनवीर सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रपति को खून से खत लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 22 जनवरी को छात्रों ने बाइक पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली थी। इस यात्रा के दौरान सैकड़ों की तादात में छात्र तिरंगे को लेकर मौजूद रहे और वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए गए। तिरंगा यात्रा को छात्र नेता अजय सिंह और सोनवीर लीड कर रहे थे। प्रॉक्टर ने अजय और सोनवीर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। छात्र नेता अजय का कहना है कि उन्होंने 3 दिन पहले परमिशन लेने के लिए लेटर लिखा था, जिसपर कोई जवाब नहीं आया। इस वजह से तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं, सोनवीर का कहना है, ''अगर हम हिंदुस्तान में रहकर तिरंगा यात्रा और वंदे मात

ठंडा पिज्जा मिला 🍕तो डिलीवरी ब्वॉय पर युवक ने चला 🔫दी गोली, आरोपी ⛓ गिरफ्तार

पिज्जा डिलीवरी बॉय ने ठंडा पिज्जा लाकर दिया तो छात्र ने उसे गोली मार दी। मामला पंजाब के खरार शहर का है। कानून की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने पिज्जा डिलीवरी बॉय पर गोली चला दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक ने पिज्जा आउटलेट के स्टाफ पर फायरिंग की थी। दरअसल यहां पिज्जा शॉप के स्टाफ के साथ ठंडे पिज्जा को लेकर उसकी बहस हो गई थी तो तैश में आकर युवक ने वहां ओपन फायरिंग कर दी। हालांकि गोली से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सनम सेटिया नाम के इस छात्र ने खरार में स्थित इस डॉमिनोज पिज्जा आउटलेट से दो पिज्जा और एक ब्रेड चीज ऑर्डर किया था। उसका ऑर्डर किया हुआ पिज्जा 20 मिनट देरी से पहुंचा युवक ने वहां के स्टाफ से इस पर सवाल पूछ दिया। युवक ने कहा कि उसका पिज्जा ठंडा है और देरी से मिला है तो वह इसका भुगतान नहीं करेगा। इसी बात पर उसकी स्टाफ से बहस हो गई और बात फायरिंग तक आ पहुंची। सेटिया ने पहले तो उसे खूब गालियां दी और उसे अपने मैनेजर को बुलाने को कहा। मैनेजर के नहीं आने पर उसे भी फोन पर उसने काफी खरी खोटी सुनाई। जब मैनेजर जसबीर अपने दो साथियों के साथ उसके

पूरी💁‍♂ कैबिनेट मोदी से असहमत है लेकिन किसी के अंदर बोलने 🤭का दम नहींः 👨राहुल गांधी

भुवनेश्वर में एक "द ओडिशा डायलॉग" इंटेरेक्टिव सेशन के दौरान बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और उन पर निरंकुश होने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा, 'पूरी कैबिनेट पीएम मोदी से असहमत होती है लेकिन किसी के पास ताकत नहीं है कि वो उनके खिलाफ बोल नही सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की बातें सुनती है लेकिन मोदी को लगता है उन्हें सबकुछ पता है और वो इसलिए को किसी की सलाह नहीं सुनते. यही हमारे और बीजेपी में फर्क है।' बीजेपी और बीजेडी को एक ही एक ही जैसा बताते हुए उन्होंने कहा कि 'दोनों ने एक ही जैसा मॉडल फॉलो किया-गुजरात मॉडल- जिसके तहत उद्योगपति मुख्यमंत्री की मार्केटिंग के लिए भुगतान करते हैं। और उसके बदले में सरकार की नीतियों में उनकी बात मानी जाती है। राहुल गांधी ने स्वीकार किया कि कांग्रेस के पास सही सिस्टम नहीं था और आमतौर पर इसकी बातों को गलत ढंग से लिया जाता था लेकिन पार्टी हमेशा सभी लोगों से बात करने की कोशिश करती थी चाहे वो पिछड़ा वर्ग हो, चाहे दलित हो, मिडिल क्लास हो या उद्योगपति हो।

सीढ़ियों से गिरा फोटोग्राफर 📸तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 👤ने दिया सहारा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर जमकर हमला बोला। इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसकी वजह से अचानक सभी की नजरें राहुल गांधी पर टिक गईं। राहुल गांधी से जुड़ी खबरों की कवरेज करने के लिए वहां गए पत्रकारों में से एक अचानक सीढ़ियों से नीचे गिर गया जिसके बाद राहुल गांधी ने उसकी मदद की। राहुल गांधी मीडिया से संवाद करने पहुंच थे। जब वह पैदल चलते हुए आ रहे थे तो मीडिया के लोग उनके आगे से राहुल गांधी को कवर कर रहे थे। तभी राहुल पर ध्यान होने की वजह से एक पत्रकार सीढ़ी से नीचे गिर गया। इसके बाद राहुल गांधी दौड़कर उसके पास पहुंचे और हाथ पकड़कर उसे जमीन से उठाया। साथ ही मीडियाकर्मी से बात भी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। गौरतलब है कि किसी राजनेता से जुड़ा यह कोई पहला दृश्य नहीं है। कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह से लोगों की मदद करते हुए नजर आ चुके हैं। एक बार गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए एक जवान बेहोश हो गया था जिसके बाद प्रधानमंत्री उससे मिलने के लिए पहुंचे थे। 

हिन्‍दी की प्रसिद्ध लेखिका कृष्‍णा सोबती का निधन🙏

हिन्‍दी की प्रसिद्ध लेखिका और ज्ञानपीठ पुरस्‍कार से सम्मानित कृष्णा सोबती का आज 93 साल की उम्र में निधन हो गया। सोबती लंबे समय से बीमारी से पीड़‍ित थीं। उन्‍होंने आज सुबह अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। सोबती को राजनीति-सामाजिक मुद्दों पर स्‍पष्‍ट राय रखने के अलावा स्‍त्री मन की परतों को गहराई से उघाड़ने वाली साहित्‍यकार के तौर पर जाना जाता है। सोबती का जन्‍म 8 फरवरी 1925 को वर्तमान पाकिस्तान के एक कस्बे में हुआ था। उन्होंने अपनी रचनाओं में महिला सशक्तिकरण और स्त्री जीवन की जटिलताओं का जिक्र किया था। इनके उपन्यास मित्रो मरजानी को हिंदी साहित्य में लिखी गई बोल्ड रचनाओं में से एक माना जाता है। गौरतलब है कि देश में असहिष्‍णुता के मुद्दे पर नाराज हुए साहित्‍यकारों में कृष्‍णा सोबती भी थीं। इन्‍होंने अपना साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार लौटा दिया था। इनकी प्रमुख रचनाओं में जिंदगीनामा, सूरजमुखी अंधेरे के, दिलोदानिश, ऐ लड़की, समय सरगम आदि शामिल हैं।

इंदिरा गांधी की तरह हुकुम की रानी👸 साबित हो सकती हैं प्रियंका🤷‍♀ : शिवसेना

भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में आने के फैसले की तारीफ की है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि प्रियंका अच्छा काम कर सकती हैं। वह अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह हुकुम की रानी साबित हो सकती हैं। सामना में लिखा है कि प्रियंका की तोप चली और उनकी सभाओं में भीड़ उमड़ने लगी तो यह इंदिरा गांधी की तरह हुकुम की रानी साबित हो सकती हैं। राहुल गांधी ने अच्छा दांव चला है। कांग्रेस में महासचिव पद पर प्रियंका की नियुक्ति की गई है। आने वाले लोकसभा चुनाव में सफलता प्राप्त करने के लिए सब कुछ करने की तैयारी है, ये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसा करके दिखा दिया है। राहुल गांधी सफल नहीं हो पाए इसलिए प्रियंका को लाना पड़ा, ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, जिसमें दम नहीं है। इसमें आगे लिखा है राफेल जैसे मामले में उन्होंने (राहुल) सरकार की मुश्किले बढ़ा दी हैं लेकिन तीन राज्यों में कांग्रेस ने भाजपा से सत्ता छीनी उसका श्रेय उन्हें न देना, कुंठित प्रवृत्ति की निशानी है। सपा बसपा गठबंधन में कांग्रेस को महत्वपूर्ण स्थान नहीं मिला। लेकिन

रेल 🚂यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इन 22 ट्रेनों🚃 के रूट को बढ़ाया गया, यहां चेक करें 📄पूरी लिस्ट

रेलवे ने 22 ट्रेनों के रूट बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले से इन रूट पर सफर करने वालों को बड़ा फायदा मिलेगा. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि रेलवे ट्रेनों के रूट बढ़ाकर एक्सपेरिमेंट कर रहा है. ट्रेन नंबर 22913/22914 बांद्रा (T)-पटना हमसफर एक्सप्रेस अब सहरसा तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन बेगुसराय, खागरिया स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन नंबर 12473/12474 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस का रूट गांधीधाम तक बढ़ाया गया है. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन विरामगाम, धारंगधारा, सामाख्याली स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन नंबर 19301/19302 यशवंतपुर-इंदौर एक्सप्रेस अब डॉ. अंबेडकर नगर (Mhow) तक जाएगी. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकेगी. ट्रेन नंबर 66019/66020 सलेम-कटपाडी MEMU का रूट अरक्कोनम तक रहेगा. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन मुकुंदरायपुरम, वालाजाह रोड, शोलिंघर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन नंबर 68433/68434 कटक-ब्रह्मपुर MEMU का रूट इच्छापुरम तक किया गया है. बढ़े हुए रूट पर ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी.ट्रेन नंबर 64511/64512 स

कांग्रेस✋ नेता मनीष तिवारी 🗣बोले- मोदी सरकार पूर्ण बजट💰 पेश करेगी तो होगा लोकतंत्र का 👎अपमान

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से चुनावी सीजन में पूर्ण बजट पेश होने की अटकलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर अगर सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी तो ये संविधान, लोकतंत्र और सात दशकों की परंपरा का अपमान होगा। किसी सरकार को छह पूर्ण बजट पेश करने का अधिकार नहीं होता। क्योंकि जनादेश इसकी इजाजत नहीं देते।मनीष तिवारी ने कहा कि ये सरकार अपना 5 पूर्व बजट पेश कर चुकी है। मोदी सरकार सिर्फ 46 दिन के कार्यकाल के लिए 365 दिन का बजट पेश नहीं कर सकती। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार लोकलुभावन वायदों की ख़ातिर पूर्ण बजट पेश करना चाह रही है। यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि मोदी सरकार सिर्फ़ अनुदान मांग रखे, ताकि लोकतंत्र और परंपरा का उल्लंघन न हो। तिवारी ने कहा कि अखबारों और टीवी चैनलों की रिपोर्ट से पता चल रहा है कि सरकार पूर्ण वित्तीय बजट पेश करने की कोशिश कर रही है। सरकार के पास ऐसा करने का नैतिक और संवैधानिक अंधिकार नहीं है। मनीष तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव प्रक्रिया को देखना चाहिए।

किसानों 👳ने लगाया राहुल पर जमीन हड़पने😲 का आरोप, कहा- 'इटली वापस 👊जाओ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी गए थे. इस दौरान एक तरफ जहां वो चुनाव प्रचार में लगे हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आए. दरअसल ये लोग अमेठी के किसान थे जो कांग्रेस पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे थे. बुधवार को गौरीगंज शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन राजीव गांधी फाउंडेशन को दी थी. उनकी मांग है कि या तो उनकी जमीन उन्हें वापस की जाए या फिर उन्हें रोजगार दिया जाए. रिपोर्ट के मुताबिक विरोध कर रहे किसानों में से एक संजय सिंह ने कहा, हम राहुल गांधी से काफी निराश हैं. उन्हें इटली वापस चले जाना चाहिए. वो यहां रहने के लायक नहीं है. उन्होंने हमारी जमीन छीनी है. किसान ये प्रदर्शन सम्राट साइकिल फैक्ट्री के पास कर रहे थे. ये वही फैक्ट्री है जिसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री रजीव गांधी ने किया था. दरअसल 1980 में जैन भाईयो ने कौसर के इंडस्ट्रियल इलाके में 65.57 एकड़ की जमीन ली थी. वो यहां एक कपंनी चलाना चाहते थे लेकिन प्राजेक्ट फेल हो गया. जिसके बाद

एनसीपी का दामन थामेंगे गुजरात के 💁‍♂पूर्व सीएम शंकर सिंह 👴वाघेला

दलगत राजनीति नहीं करने का दावा करने वाले वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन थामने की अटकलें लग रही हैं। विधानसभा चुनाव में वाघेला ने जनविकल्प नामक मोर्चा बनाकर सवा सौ प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, लेकिन सभी की जमानत जप्त हो गई थी।गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व कद्दावर क्षत्रिय नेता शंकर सिंह वाघेला ने विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस का दामन छोड दिया था। राज्यसभा चुनाव में भाजपा की मदद करने के भी उन पर आरोप लगे थे। वाघेला ने गुजरात की जनता की हित में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने का एलान करते हुए कहा था कि अब वे किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी 30 जनवरी को एनसीपी सुप्रीमो शरद पंवार की मौजदूगी में वाघेला एनसीपी में शामिल होंगे। आरएसएस व जनसंघ से अपनाा सार्वजनिक व राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले वाघेला ने बीते दो दशक तक कांग्रेस में रहकर केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता विपक्ष जैसे पद काभी लाभ उठाया, लेकिन मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज वाघेला ने कांग्रेस छोड़कर अपना जनविक

अब जीएसटी से जुड़े कानूनी मामले राष्ट्रीय पीठ सुलझाएगी, कैबिनेट ने मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) अपीलीय न्यायाधिकरण की राष्ट्रीय पीठ के गठन को मंजूरी दे दी। यह न्यायाधिकरण जीएसटी से जुड़े विवादों में दूसरी अपील दायर करने के मंच और विवादों के त्वरित समाधान का काम करेगा। माल एवं सेवाकर अपीलीय न्यायाधिकरण की राष्ट्रीय पीठ दिल्ली में बैठेगी। इसमें एक अध्यक्ष और केंद्र तथा राज्यों का एक-एक तकनीकी सदस्य होगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने माल एवं सेवाकर अपीलीय न्यायाधिकरण की राष्ट्रीय पीठ (जीएसटीएटी) के गठन को मंजूरी दे दी।’ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जीएसटीएटी की राष्ट्रीय पीठ से जीएसटी कानून से जुड़े विवादों का तेजी से निपटारा करने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने दिसंबर में हुई बैठक के दौरान एक केंद्रीकृत अपीलीय प्राधिकरण के गठन का निर्णय किया था। जीएसटी परिषद में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। यह जीएसटी पर निर्णय करने वाली सर्वोच्च इकाई है। बयान के मुताबिक जीएसटीएटी की राष्ट्रीय पीठ के गठन प

केजरीवाल ने 🗣कहा- कन्हैया का पता नहीं लेकिन क्या 🤨मोदी ने जो किया वो देशद्रोह नहीं है❓

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कन्हैया कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसी बहाने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बड़ा हमला बोला। गुरुवार सुबह एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि कन्हैया ने देशद्रोह किया या नहीं इसकी जांच चल रही है। साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली सरकार के काम रोक रहे हैं क्या ये देशद्रोह नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘’मुझे नहीं पता कन्हैया ने देशद्रोह किया है या नहीं, उसकी जांच क़ानून विभाग कर रहा है। उधर मोदी जी ने दिल्ली के बच्चों के स्कूल रोके, अस्पताल रोके, CCTV कैमरे रोके, मोहल्ला क्लीनिक रोके, दिल्ली को ठप्प करने की पूरी कोशिश की - क्या ये देशद्रोह नहीं है?’’ गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उनके काम में रोड़ा अटका रही है। इससे पहले भी कई मौकों पर दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच टकराव देखने को मिला है। इस बीच अब अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही जेएनयू में लगे कथित देशद्रोही

आंध्र प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी ✋कांग्रेस, चंद्रबाबू से तोड़ा 😲नाता

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव पूर्व गठबंधन करने के बाद मिली असफलता के मद्देनज़र कांग्रेस ने फैसला किया है कि वो आंध्र प्रदेश में विधानसभा व लोकसभा के लिए अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के महासचिव और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमेन चांडी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी टीडीपी के साथ किसी भी तरह का कोई भी गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा, 'हम सभी 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। टीडीपी से हमारा कोई लेना देना नहीं है।' एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'चुनाव की तैयारियों को लेकर हम 31 जनवरी को फिर से मिलेंगे। कांग्रेस सभी 13 जिलों में बस यात्रा भी निकालेगी।' आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन रघुवीर रेड्डी ने कहा कि उन्होंने गठबंधन का फैसला राहुल गांधी के ऊपर छोड़ दिया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो आंध्र प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के पहले गठबंधन करने के बाद कांग्रेस को कुल 19 सीटें ही मिलीं जबकि 2014 में 21 सीटें मिली थीं। टीडीपी को कुल 2 सीटें मिली जबकि इससे पहले उसे कुल

वाराणसी से पीएम मोदी को चुनौती 👊देंगी प्रियंका गांधी, कपिल सिब्बल के ट्वीट से अटकलें😐 तेज

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने की खबर के साथ ही कांग्रेस पार्टी जबरदस्त जोश में नजर आ रही है। अब ऐसी अटकलें भी चल रही हैं कि पार्टी प्रियंका को मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतार सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर इस दिशा में संकेत भी दिए हैं। 2014 में मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने इसके लिए राहुल गांधी को प्रस्ताव भेजने की बात कही है। कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, 'मोदीजी और अमित शाह ने कहा था, कांग्रेस मुक्त भारत! अब प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश (पूर्वी) में आने के बाद हम देखेंगे... मुक्त वाराणसी? ... मुक्त गोरखपुर?' राजनीतिक गलियारों में इन दिनों ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रियंका को पूर्वी यूपी की किसी सीट से उतारा जा सकता है। ऐसी भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मुकाबले में उन्हें वाराणसी से पार्टी अपना चेहरा बना सकती है। आओ हो जाये, मुकाबला,असली नेता और नक़ली नेता के बीच, बनारसीयो को (भोले बाबा की) तिसरी आंख खोलने पर मजबुर मत करो, अगर भांग खाकर अपने पर आ गये,तो कांग्रेस का नामोनिशा

केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया इमामों का 💴वेतन, 10 हजार से बढ़कर मिलेंगे 18 हजार👌रुपए महीना

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के इमामों और मुअज्जिनों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की। बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा किया जाएगा। आप चीफ द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक बोर्ड के तहत आने वाले इमामों को दस हजार रुपए प्रति महीना की जगह 18 हजार रुपए प्रति महीना के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा मुअज्जिनों की सैलरी में भी बड़ा इजाफा करते हुए इसे 9,000 से बढ़ाकर 18,000 रुपए प्रति माह किया गया है। सीएम की इस घोषणा से वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली करीब 200 मस्जिदों को सीधा फायदा होगा। दरअसल शहर में मस्जिदों के इमामों की एक सभा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनावों में वोटों के विभाजन को लेकर आगाह किया करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट नहीं जीतेगी। दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि बोर्ड के अंतर्गत आने वाले 200 मस्जिदों के इमा

प्रियंका की राजनीति में एंट्री: रविशंकर प्रसाद बोले🗣, उनका व्यक्तित्व संगठन में ‘और बड़ी भूमिका’ 💺का हकदार था

प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस में पूर्वी उत्तरप्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाये जाने को लेकर पर चुटकी लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि उनका (प्रियंका) व्यक्तित्व संगठन में ‘और बड़ी भूमिका’ का हकदार था। प्रसाद ने कहा, 'प्रियंका जी महासचिव बनी है, मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं। चूंकि यह परिवार का मसला है, तो इस तरह के पद अस्वभाविक नहीं हैं। मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि उन्हें केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में सीमित भूमिका क्यों दी गई ? वास्तव में उनका व्यक्तित्व बड़ी भूमिका का हकदार था।' विधि मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठकों के निर्णयों की जानकारी देने के समय इस बारे में पूछे गए संवाददाताओं के सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से नियुक्तियों से पार्टी का दृष्टकिोण स्पष्ट होता है। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में प्रसाद ने कहा कि यह मामला एक भाई (राहुल गांधी) द्वारा अपनी बहन (प्रियंका गांधी वाड्रा) को पार्टी पद पर नियुक्त करने से संबंधित है। उत्तरप्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ए

चीन को रोकने के लिए अहम द्वीप पर अपना तीसरा बेस⛴ खोलेगी भारतीय नौसेना👮

हिंद महासागर में चीन के युद्धपोतों एवं पनडुब्बियों पर नजर रखने के लिए भारतीय नौसेना गुरुवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप में अपना तीसरा एयर बेस खोलेगी। रिपोर्ट में सैन्य अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि भारत इस बेस के जरिए मलक्का जलडमरूमध्य से होकर हिंद महासागर में दाखिल होने वाले चीनी युद्धपोतों एवं पनडुब्बियों की निगरानी कर सकेगा। भारत ने हाल के दिनों में अपने पड़ोस में चीनी नौसेना की उपस्थिति और श्रीलंका से लेकर पाकिस्तान तक बनने वाले उसके वाणिज्यिक बंदरगाहों पर चिंता जताई है। भारत को आशंका है कि इन बंदरगाहों को नौसिक अड्डों में बदला जा सकता है। चीन की इस चुनौती से निपटने के लिए भारतीय सेना ने अंडमान द्वीप को चुना है। अंडमान द्वीप मलक्का जलडमरूमध्य के प्रवेश मार्ग के समीप स्थित है। नौसेना ने एक बयान में कहा कि एडमिरल सुनील लांबा नए बेस आईएनएस कोहासा को नेवी को समर्पित करेंगे। यह बेस राजधानी पोर्ट ब्लेयर से करीब 300 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। इस द्वीप पर यह तीसरा सैन्य बेस है। नौसेना के प्रवक्ता डीके शर्मा ने बताया कि आगे की योजना इस रनवे का विस्तार कर 3000 म

पीयूष गोयल को सौंपा गया वित्त मंत्रालय💺 का अतिरिक्त प्रभार🎉

रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अरुण जेटली इलाज कराने के लिए अभी अमेरिका में हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि जेटली 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश नहीं कर पाएंगे और उनकी जगह पीयूष गोयल ये बजट पेश करेंगे। पीएम मोदी की सलाह पर पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। पीयूष गोयल वर्तमान में रेल और कोयला मंत्री हैं। जब तक अरुण जेटली पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रायल के विभागों को अपने मौजूदा विभागों के अलावा पीयूष गोयल अस्थायी रूप से संभालेंगे। जबकि इस दौरान अरुण जेटली बिना पोर्टफोलियो के मंत्री होंगे। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट की छपाई का काम सोमवार को शुरू हो गया। जेटली अमेरिका में अपनी किडनी संबंधी बीमारी से संबंधित स्वास्थ्य जांच कराने गए हैं। इससे पहले 66 साल के जेटली ने पिछले साल 14 मई को गुर्दा प्रत्यारोपण सर्जरी करवाई थी। मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाली है। आम चुनाव के कारण अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। अगले वित्त वर्ष का पूर्ण बजट आम च

👤गौरी लंकेश की बहन🙎 ने स्वयंभू साइबर एक्सपर्ट🕵 का दावा किया खारिज

पत्रकार गौरी लंकेश की बहन कविता लंकेश ने स्वयंभू साइबर विशेषज्ञ एवं हैकर द्वारा किये गए इस दावे को खारिज किया कि लंकेश की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैकिंग पर एक लेख लिखने की योजना बना रही थीं। कविता लंकेश ने कहा, 'मैं इससे अवगत हूं और मेरा मानना है कि यह पूरी तरह से झूठ है। मैं नहीं मानती कि यह सच है। मुझे नहीं पता कि ऐसा इस तरह से क्यों कहा गया। मैं यह बिल्कुल भी नहीं मानती कि मेरी बहन को इसके लिए निशाना बनाया गया। गौरी लंकेश की पांच सितम्बर 2017 की शाम में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो संदिग्ध फरार हैं। पुलिस ने दावा किया है कि वामपंथ की तरफ झुकाव रखने वाली पत्रकार लंकेश की हत्या करने वाला एक दक्षिणपंथी सिंडिकेट दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था की ओर से लाये गए साहित्य से प्रेरित था और उसने लंकेश की हत्या 'दुर्जन' होने के लिए की, जैसा पुस्तक में उल्लेख किया गया था। सैयद शुजा ने कहा कि वह लंकेश से मिला था और जब उनकी हत्या हुई उस समय वह चाहती थीं कि उनके साप्ताहिक म

💃करीना कपूर के चुनाव🗳 लड़ने की अटकलों पर भड़के मंत्रीजी🗣 कहा-'कांग्रेस के नेता 👤मर गए हैं क्या'!

मध्य प्रदेश में लगता है मानों विवादित बयान देने की होड़ लगी है पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाहरी लोगों के प्रदेश में रोजगार को लेकर विवादित बयान दिया था अब उनके मंत्री भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। अब मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा का विवादित बयान सामने आया है। फिल्मी सितारों को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर वर्मा ने कहा कि कांगेस के नेता मर गए हैं क्या! राज्य सरकार के मंत्री वर्मा से संवाददाताओं ने पूछा, 'भोपाल से करीना कपूर और इंदौर से सलमान खान को चुनाव लड़ाने की मांग उठ रही है। इस पर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस में बड़े नेता हैं, कांग्रेस के नेता मर गए हैं क्या, जो फिल्मी कलाकारों को चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है। बीते दिनों भोपाल से करीना कपूर, इंदौर से सलमान खान को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की थी। इस पर वर्मा ने कहा, 'प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की बात तो ठीक है, मगर फिल्मी कलाकारों को चुनाव लड़ाने की मांग क्यों? पार्टी ने राज्यसभा में फिल्मी कलाकार रेखा व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भेजा था। इससे प

राफेल सौदे पर जेपीसी की जरूरत नहीं, यह 2जी या बोफोर्स नहीं: निर्मला सीतारमण🙎

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल सौदे की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग बुधवार को खारिज दिया। उन्होंने कहा कि यह 2 जी स्पेक्ट्रम या बोफार्स मुद्दे से भिन्न है, जिनमें पैसे के लेन-देन का पहलू सामने आया था। उन्होंने कहा, 'इसकी जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा कि 2 जी मुद्दे के विपरीत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक जैसी किसी भी संस्था ने राफेल सौदे के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला है। रक्षा मंत्री ने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय भी पहुंचा। शीर्ष अदालत ने सौदे के लिये निर्णय प्रक्रिया या उसकी कीमत के मुद्दे पर संतोष जताया। बाद में इस मुद्दे पर संसद में भी चर्चा हुई। सरकार ने जब उनका बिंदुवार जवाब दिया तो विपक्षी सदस्यों ने उसे सुनना भी मुनासिब नहीं समझा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम या बोफोर्स जैसे मुद्दे मुद्दों पर अतीत में जेपीसी का गठन किया गया था क्योंकि धन के लेन-देन और स्विट्जरलैंड में संबंधित बैंक खातों के बारे में मीडिया में काफी कुछ प्रकाशित हुआ था। उन्होंने कहा, 'हालांकि, राफेल में ऐसी स्थिति नहीं है, जिसमें क्वात्रोच्चि जैसा बि

आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण 👌देगा रेलवे, इतने हजार लोगों को 🚂मिलेगी नौकरी!

आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों के लिए संविधान संशोधन के तहत रेलवे भर्ती करेगा. इसमें मौजूदा आरक्षण व्यवस्था को बरकरार रखा जाएगा. उससे कोई छेडछाड़ नहीं होगी. इस तरह 23000 लोगों को अगले 2 साल में सवर्ण आरक्षण के तहत नौकरी मिलेगी. आपको बता दें कि रेलवे केंद्र सरकार की तरफ से पहली संस्था है, जिसने इसे लागू करने का ऐलान किया है. 12 लाख से ज्यादा लोग अभी रेलवे में नौकरी कर रहे हैं. अगले 2 साल में एक लाख रिटायर्ड हो रहे हैं. 1.5 लाख नौकरी की प्रक्रिया चल रही है. 2.5 लाख नौकरी देने के लिए सिलसिला शुरू किया जाएगा. ताकि भविष्य में खाली पदों पर साथ साथ भर्ती की जा सके. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीयूष गोयल कहा कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिए कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी. रेलवे में अभी 1 लाख 32 हज़ार अभी पद खाली है. दो साल में 1 लाख लोग और रिटायर होने वा

रेल 🚂यात्रियों के लिए खुशखबरी! ट्रेन👌 लेट है या टाइम पर अब आपको मिलेगी 😲सटीक जानकारी

भारतीय रेल ने ट्रेनों की जीपीएस से मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। रेलवे इसरो के सैटेलाइट की मदद से ये काम कर रहा है। दरअसल ये जीपीएस की तरह एक भारतीय तकनीक है जिसे रियल टाइम इम्फोर्मेशन सिस्टम नाम दिया गया है। इस सिस्टम के तहत सबसे पहले ट्रेन के इंजन में एक डिवाइस लगाई गई है और इंजन की छत पर इसका एंटीना लगा है। ये डिवाइस ट्रेन ड्राइवर का ध्यान न भटका सके इसलिए इसमें कोई हलचल नहीं होती है। इंजन के डिवाइस के सिग्नल के आधार पर इसरो के दो सैटेलाइट अपने कैलकुलेशन से ट्रेन का लोकेशन और इसकी गति का पता करते हैं। उसके बाद एक और सैटेलाइट इसके सिग्नल CRIS के सर्वर को भेजता है। इस तकनीक को भारतीय रेल की इकाई cris ने ही विकसित किया है। क्रिस के माध्यम से ही ट्रेन की लोकेशन की जानकारी रेलवे के सिस्टम में आती है। रेलवे में अब तक ये काम मैनुअली होता था और हर स्टेशन से फोन पर बात कर ट्रेन के लोकेशन की जानकारी सिस्टम में डाली जाती थी। लेकिन अब रेलवे ने अपने 2700 इंजन को इस सिस्टम से जोड़ने का प्लान बनाया है। इसके तहत सबसे पहले राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और फिर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को जोड़ा जाएगा। रेलवे ने

यूपी में 178 यूनिट बिजली खर्च💴 पर मिला 23 करोड़ 😱का बिल

उत्तर प्रदेश में एक शख्स को महज 178 यूनिट बिजली के लिए करोड़ों रुपए का बिजली बिल थमा दिया गया। मामला कन्नौज जिले का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के रहने वाले अब्दुल बासित इतने लंबे-चौड़े बिजली बिल को देखकर हैरान हैं। अब वे बिल की राशि ठीक करवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। लंबा-चौड़ा बिल देखकर अब्दुल बासित का परिवार और आसपास के लोग भी हैरान हैं। हालांकि बिजली कंपनी की तरफ से बिल को सुधरवाने के बाद ही भुगतान कराया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल बासित के परिवार ने 178 यूनिट बिजली खर्च की थी। इसके लिए उन्हें बिजली विभाग की तरफ से 23 करोड़ 67 लाख 71 हजार 524 रुपए का बिल थमाया गया है। भारी-भरकम बिल देखकर चिंतित बासित ने कहा, बिल देखकर ऐसा लगा जैसे पूरे उत्तर प्रदेश का बिल मुझे जमा करने को कह दिया गया है। अगर मैं पूरी जिंदगी कमाकर पैसे जुटाऊं तो भी यह बिजली का बिल जमा नहीं कर पाउंगा। बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर शादाब अहमद ने एएनआई से बातचीत में कहा, बिल को संशोधित करने के बाद ही भुगतान करवाया जाएगा। मीटर रीडिंग में कुछ विसंगतियों के चलते इस तरह का बिल जनरे

हिंदू महिला🙎 की मुस्लिम पुरुष🧔 से शादी अवैध👊, पर उनसे जन्मे बच्चे👨‍👩‍👧 वैध- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि एक हिंदू महिला की एक मुस्लिम पुरुष से शादी नियमित या वैध नहीं है लेकिन इस तरह के वैवाहिक संबंधों से जन्म लेने वाली संतान जायज है। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की शादी से जन्मीं संतान उसी तरह से जायज है जैसे कि वैध विवाह के मामले में होता है और वह (संतान) अपने पिता की संपत्ति में उत्तराधिकार पाने का हकदार है। जस्टिस एनवी रमण और जस्टिस एम एम शांतनगौदर की बैंच ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसके तहत हाई कोर्ट ने कहा था कि दंपती (मोहम्मद इलियास और वल्लीअम्मा) का बेटा जायज है तथा कानून के मुताबिक पिता की संपत्ति में हिस्सा पाने का हकदार है। बैंच ने कहा कि हम इन निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि एक मूर्ति पूजा या अग्नि-पूजा के साथ एक मुस्लिम व्यक्ति का विवाह न तो वैध है और न ही एक निरर्थक विवाह है, लेकिन यह केवल एक अनियमित विवाह है। इस तरह के विवाह से पैदा हुआ कोई भी बच्चा अपने पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी का दावा करने का हकदार है। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चूंकि हिंदू मूर्तियों की पूजा करते हैं, इसलिए य

मध्य प्रदेश में 5 रुपये, 13 रुपये की हुई 💴कर्जमाफी, किसान ने कहा- इतने की तो हम🚬 'बीड़ी' पी जाते हैं

मध्यप्रदेश में जय किसान ऋण मुक्ति योजना के तहत किसान कर्जमाफी के फॉर्म भरने लगे हैं, लेकिन जो सूची सरकारी दफ्तरों में चिपकाई जा रही है उससे किसान खासे परेशान हैं। किसी के नाम के आगे 30 रुपये की कर्जमाफी है तो किसी के सवा सौ रुपये। सबसे बड़ी दिक्कत सरकारी बैंकों में है जहां पर ये लिस्ट अंग्रेजी में आ रही है। किसानों का कहना है कि अंग्रेजी में पढ़ना किसी के वश की बात नहीं है और ऐसे में कोई नहीं जा पा रहा है कि किसका नाम है या नहीं है। किसान कह रहे हैं इसे पढ़ना उनके बस की बात नहीं। गौरतलब है कि किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे पर ही कांग्रेस सत्ता में आई है और पार्टी के नेता कमलनाथ ने सीएम की कुर्सी संभालते ही इस फाइल में दस्तखत किए थे। इस फैसले पर कांग्रेस की खूब वाहवाही हुई और लेकिन शुरू से ही इसको लेकर किसानों में ऊहापोह की स्थिति है। हालत यह है कि किसानों अब भटक रहे हैं, लेकिन निपानिया के शिवलाल, और शिवनारायण दोनों अपनी बैंक पासबुक के साथ सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। दोनों पर 20000 से ज्यादा का कर्ज है लेकिन माफी मिली है 13 रुपये की। शिवपाल का कहना है, 'सरकार कर्जा माफ कर

सीएसपी👮 की पत्‍नी का आरोप- मेजर ने अश्‍लील📹 वीडियो बना कई शहरों में किया😲 रेप

इंदौर के बेहद चर्चित मामले में नया मोड़ आ गया है। सेना के मेजर अंकुर सिंह की ओर से धोखे से शादी का मामला दर्ज कराए जाने के बाद सीएसपी की पत्‍नी ने भी केस दर्ज कराया है। महिला ने दुष्‍कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि मेजर ने उनका अश्‍लील वीडियो बना लिया था, इस वजह से वह जहां बुलाता था, उन्‍हें जाना पड़ता था। सीएसपी की पत्‍नी ने बताया कि मेजर ने कई शहरों में उनके साथ बलात्‍कार किया। सीएसपी की पत्‍नी ने यह भी आरोप लगाया कि मेजर ने फर्जी दस्‍तावेजों पर उनके हस्‍ताक्षर भी कराए। इंदौर की रहने वाली 50 वर्षीय सीएसपी की पत्‍नी का सोमवार को एमवाय हॉस्पिटल में मेडिकल हुआ, जिसके बादवह तेजाजी नगर थाने पहुंची और पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया। महिला का आरोप है कि मेजर ने उनके पति और पिता को बदनाम करने की धमकी दी और मुंह बंद रखने के लिए 50 लाख रुपए की मांग कर डाली। महिला के मुताबिक, मेजर ने उन्‍हें लगातार ब्‍लैकमेल किया और अलग-अलग शहरों में बुलाकर होटलों में रेप करता रहा। सीएसपी की पत्‍नी ने कहा कि 3 मई 2017 को मेजर अंकुर इम्‍फाल से इंदौर आए थे। इस दौरान उन्‍होंने सीएसपी की पत्‍नी को खंड

बाल-बाल बचे इंडिगो ✈के यात्री, टेक ऑफ के बाद इंजन हुआ फेल😱

निजी विमान कंपनी इंडिगो में सवार यात्री सोमवार को बाल-बाल बच गए। विमान के टेक ऑफ करने के बाद उसका इंजन बीच हवा में फेल हो गया। इस बात की जानकारी होते ही विमान को वापस लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो का विमान 6ई-451 लखनऊ से जयपुर की उड़ान पर था। टेक ऑफ के बाद पायलट ने विमान के इंजन नंबर 2 में अत्यधिक कंपन पाया। पायलट ने सावधानी बरतते हुए विमान को वापस लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई। तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है।

बीएसपी के पूर्व विधायक विजय यादव बोले🗣: बीजेपी नेता साधना 🙍का सिर कलम करने वाले को दूंगा 50 लाख रुपये💰

कुछ दिन पहले भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की बात कह चुके बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भाजपा विधायक साधना सिंह को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी राजनीतिक मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विजय यादव ने कहा है कि साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। विजय यादव ने कहा, 'सपा और बसपा के गठबंधन से बीजेपी के नेता बौखला गए हैं और वह बसपा सुप्रीमो पर आपत्तिजनक टिप्णी कर रहे हैं। साधना सिंह को बहनजी और देश की महिलाओं से से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो हम प्रदर्शन करेंगे। अपने समर्थकों से पैसे एकत्र करने के बाद मैं उस शख्स को 50 लाख रुपये दूंगा जो साधना सिंह का सिर कलम कर मेरे पास लाएगा। कुछ दिन पहले यूपी के मुरादाबाद में सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं ने बसपा सप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाया गया था। इस दौरान विजय यादव ने एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है। इतना ही नहीं मर्यादा की सीमा लांघटे हुए उन्होंने ये तक कह डाला कि ल

करीना कपूर 👩‍🎤ने चुनाव लड़ने 🗳की खबर को बताया अफवाह👎, कहा- अभी बस फिल्मों पर फोकस

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे चुनाव लड़ने से जुड़ी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इस बारे में मुझसे संपर्क नहीं किया गया। मेरा फोकस सिर्फ और सिर्फ फिल्मों पर है।' अब उनके इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आने वाली हैं।दरअसल, अभी दो दिन पहले ही भोपाल लोकसभा सीट से करीना कपूर को चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस के दो नेताओं ने राहुल गांधी को चिट्टी लिखी थी। इस चिट्ठी में कहा गया कि बीजेपी के अभेद्य किले में अगर सेंध लगाना है तो पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया जाए। कांग्रेस 1984 के सिख दंगो के बाद से ही भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव नहीं जीत पाई है. ऐसे में कांग्रेस के नेता गुड्डू चौहान और अनस खान ने करीना का नाम सुझाया है। करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी भी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था। वैसे तो करीना के ससुर मंसूर अली खां पटौदी गुड़गांव के पास पटौदी शहर के रहने वाले थे. पटौदी खानदान का भ

ईवीएम हैकिंग के मसले पर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से सैयद शुजा🕵 के खिलाफ एफआईआर दर्ज ✍करने को कहा

चुनाव आयोग ने 2014 लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाले स्वघोषित साइबर विशेषज्ञ के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। इसने दावा किया था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी और ईवीएम को हैक किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कहा है कि सैयद शुजा ने आईपीसी की धारा 505 (1) का कथित तौर पर उल्लंघन किया है। यह धारा दहशत पैदा करने वाले अफवाह फैलाने से संबद्ध है। मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से, यह आयोग के संज्ञान में आया है कि कथित रूप से सैयद शुजा ने दावा किया था कि वह ईवीएम डिजाइन टीम का हिस्सा था और वह भारत में चुनावों में इस्तेमाल किए गए ईवीएम को हैक कर सकता है। लंदन में ईवीएम को हैक करने के डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान शुजा ने दावा किया कि ईवीएम हैक होने की जानकारी भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे को थी। इस डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। यह आयोजन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से किया गया।

लंदन में ईवीएम हैकिंग 🕵आयोजन में शामिल होने पर सिब्बल 🗣ने दी सफाई

लंदन में ईवीएम हैकिंग आयोजन में शामिल होने पर अब कपिल सिब्बल ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके सफाई दी है। सिब्बल ने कहा कि वह किसी निजी काम से लंदन गए हुए थे। साथ ही कहा कि मुझे प्रोग्राम में बुलाया गया तो मैं चला गया। उन्होंने कहा कि ईवीएम का मुद्दा देश के भविष्य से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आशीष रे का ईमेल भी आया था। कपिल सिब्बल ने कहा कि आयोजक आशीष रे को वह पहले से जानते हैं। उधर भाजपा ने सिब्बल पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि यह सारा कार्यक्रम कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित था। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस लंदन में बैठकर भारतीय लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है। इस खुलासे के बाद देश के तमाम राजनीतिक दलों ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। विपक्ष की मांग है कि अगला लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाए। वहीं, चुनाव आयोग ने ईवीएम हैकिंग को पूरी तरह खारिज कर दिया है और कहा है कि वह इस तरह की अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पूरी दुनिया ईवीएम से दूर जा रह

केरल त्रासदी: मदद के नाम पर मजाक😜, 3.26 करोड़ रुपये 💰के चेक बाउंस

केरल बाढ़ की 'महात्रासदी' में 350 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे। उस वक्त सरकारी, गैर सरकारी और व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता की जा रही थी। लेकिन ताजा आंकड़ों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि शायद कुछ लोगों ने सहायता के नाम पर 'मजाक' किया। या फिर कहें कि उनका ये पब्लिसिटी स्टंट था। ताजा आंकड़ों के अनुसार, मुख्यमंत्री डिस्ट्रेस रिलीफ फंड (सीएमडीआरएफ) में 3.26 करोड़ राशि के चेक बाउंस हुए हैं। केरल के कासरगोड के विधायक एनए नेलीकुन्नु द्वारा विधानसभा में उठाए गए प्रश्न के जवाब में यह आंकड़े सामने आए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के अनुसार, 3.26 करोड़ राशि के आंकड़ों में 395 चेक और डिमांड ड्राफ्ट शामिल हैं। मुख्यमंत्री डिस्ट्रेस रिलीफ फंड में 30 नवंबर 2019 तक 2,797.67 करोड़ रुपये की राशि जमा कराई गई। इसमें ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से 260.45 करोड़ रुपये आए और 2,537.22 करोड़ रुपये चेक, कैश और डिमांड ड्राफ्ट के जरिए। अकेले चेक के माध्यम से 7.46 करोड़ रुपये हैं। नेलीकुन्नु ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले

करीना के बाद अब सलमान को इस 😲लोकसभा सीट से उतारने की तैयारी में ✋कांग्रेस!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीना के बाद अब मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर से कांग्रेस बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है। दरअसल, कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव ने बयान दिया है कि सलमान के नाम पर कांग्रेस पार्टी में मंथन चल रहा है। प्रदेश सचिव का कहना है कि सलमान खान चुनाव लड़ेंगे तो इंदौर में युवाओं युवाओ को फिल्म इंडस्ट्री का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि सलमान खान का जन्म इंदौर में ही हुआ था। उन्होंने अपने बचपन का काफी समय इंदौर में बिताया है। सलमान समय-समय पर इंदौर आते जाते भी रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने अपने इंदौर प्रेम को भी जाहिर किया है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर की भी भोपाल से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहटें जोर थीं। करीना कपूर को भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट दिए जाने की चर्चा है। पार्टी के कुछ नेता ऐसा चाहते हैं और अपनी इच्छा हाईकमान राहुल गांधी को बता चुके हैं। दरअसल, भोपाल के कुछ स्थानीय नेता बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल करीना को भोपाल से सांसद बनते देखना चाहते हैं। इन नेताओं ने करीना को भोपाल से टिकट देने की

पीएम मोदी👤 ने साझा की संघ से जुड़ी यादें, कहा🗣- आरएसएस ऑफिस में बर्तन🍽 तक धोए

मुझे याद है जब पहली बार मैं अहमदाबाद आया था। यहां पर मैंने अपने चाचा की एक कैंटीन में काम शुरू किया। यही से मेरी जिंदगी को नहीं राह मिली। चाचा की मदद करते हुए मैं राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से जुड़ा और एक पूर्णकालीन प्रचारक बन गया। हम सभी लोग आरएसएस के कार्यालय को साफ करते थे और चाय बनाते थे। हमने आरएसएस कार्यालय में बर्तन भी धोए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्‍यू के दौरान ये बातें कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्‍यू 'Humans of Bombay' नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया जा रहा है। कई भाग में आ रहे इस इंटरव्‍यू में प्रधानमंत्री ने अपने बचपन की यादें शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह अपने गांव से अहमदाबाद आ गए और उन्‍हें राष्‍ट्रीय स्‍वंयसेवक संघ के साथ जुड़ने का मौका मिला। पीएम मोदी ने कहा कि वे जीवन में इतने व्यस्त थे, लेकिन उन्होंने हिमालय पर मिलने वाली शांति को कभी भी अपने से दूर नहीं जाने का दृढ़ संकल्प लिया था। जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए, उन्होंने पांच दिन हिमालय में बताने का फैसला लिया है और वह इसके लिए खुद खर्च करेंगे। पीएम मोदी ने बताया था मेरे परिव

संबित पात्रा🗣 का तंज-राहुल 👤की नाकामी है सक्रिय राजनीति में प्रियंका🙎 की एंट्री

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीतिक भूमिका का विस्तार कर दिया। प्रियंका को पार्टी का महासचिव बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी को राजनीति लाकर कांग्रेस ने राहुल की नाकामी घोषित की है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने इस कदम से अपनी वंशवादी राजनीति को आगे बढ़ाया है। प्रियंका गांधी को राजनीति में लाकर कांग्रेस ने राहुल गांधी की नाकामी घोषित कर दी है। देश ने राहुल गांधी को नकार दिया है। अब कांग्रेस पार्टी परिवार में ही बैसाखी ढूंढ रही है। यहां पार्टी ही परिवार और परिवार ही पार्टी है। कांग्रेस ने कहा कि प्रिंयका गांधी फरवरी के पहले सप्ताह से अपना कार्यभार संभालेंगी। प्रियंका अब तक चुनावों के दौरान खुद को रायबरेली और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों तक सीमित रखती आई हैं। यूपीए चेयरमैन एवं उनकी मां सोनिया गांधी रायबरेली से और राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं। प्रियंका गांधी अपने भाई और मां के लिए चुनाव प्रचार और समय-समय पर वहां का दौरा करती रही हैं। प्रियंका के अलावा कांग्रेस ने केसी

मुंबई- गणतंत्र दिवस से पहले नाबालिग🤷‍♂ सहित 9 संदिग्ध गिरफ्तार⛓

गणतंत्र दिवस से पहले महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्कॉट (एटीएस) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने मुंबई से सटे ठाणे जिले के मुंब्रा से चार और औरंगाबाद से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र एटीएस ने जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है वे सभी बंगलूरू की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बताए गए हैं। संदिग्धों के आईएसआईएस मॉड्यूल पर काम करने की आशंका जताई गई है। उनके पास से रासायनिक पाउडर, मोबाइल फोन, एसिड बोतल, हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड और तेज धार चाकू बरामद किया गया है। पुख्ता जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र एटीएस ने मुंब्रा, ठाणे और औरंगाबाद के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। एटीएस की यह कार्रवाई 22 जनवरी को तड़के सुबह हुई। छापेमारी के बाद पुलिस ने फहाद खान, मोहसीन खान, मोहम्मद मजहर खान, तकी खान, सरफराज अहमद, जाहिद शेख और 17 साल के नाबालिग सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंब्रा से हिरासत में लिए गए युवक मोहम्मद मजहर शेख, मोहसीन खान, फहाद शाह और तकी है। ये सभी युवक शिक्षित हैं जो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की औरंगाबाद शाखा से जुड़े हुए थे। इस शाखा का प्रमुख सलमान बताया जा रहा है। सलमान कुछ

राजस्थान में गोरक्षकों की लिंचिंग के 😲शिकार उमर का बेटा गोतस्करी में ⛓गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के आरोप में मॉब लिंचिंग में मारे गए उमर खान के बेटे मकसूद खान को अब गोतस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गोतस्करी के आरोप में मकसूद खान समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आरोप है कि उमर खान का बेटा मकसूद खान ट्रक के पीछे टैंकर में भरकर गायों की तस्करी करता था। अलवर जिले की खेड़ली पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात गश्त के दौरान हरियाणा और राजस्थान में गो-तस्करी, पुलिस पर फायरिंग, वाहनों की लूट और पुलिस पर हमला करने वाले गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अवैध हथियार, तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले टैंकर और स्विफ्ट डिजायर भी बरामद की गई है। इन गिरफ्तार किए गए गो-तस्करों में 10 नवंबर 2017 को अलवर जिले के गोविंदगढ़ में गो-तस्करी के आरोप में गोरक्षकों की पिटाई से मरने वाले उमर खान का 22 वर्षीय बेटा मकसूद खान भी शामिल है। आपको बता दें कि भरतपुर के पहाड़ी के घाट की मां के रहने वाले उमर खान की मॉब लिंचिंग के बाद देशभर में हंगामा हुआ था। इनके पास से 315 बोर का कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, टैंकरनुमा 407 मिनी ट्रक, स्विफ्ट डिजायर कार, अंग्

प्रियंका के महासचिव बनने पर राहुल बोले🗣- यूपी में आएगी नये तरीके की सोच 📹-

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने के बाद बुधवार को कहा कि उनके (प्रियंका) आने से उत्तर प्रदेश में एक नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में ‘सकारात्मक’ बदलाव आएगा। राहुल ने अमेठी में संवाददाताओं से कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिशन दिया है कि वे राज्य में कांग्रेस की सच्ची विचारधारा … गरीबों और कमजोर लोगों की विचारधारा … सबको आगे लेकर बढने की विचारधारा को आगे बढायें। उन्होंने कहा कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश में नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में सकारात्मक बदलाव आएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य काम करेंगे। जो उत्तर प्रदेश को चाहिए, जो उत्तर प्रदेश के युवा को चाहिए, वह कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है। राहुल गांधी ने कहा कि हम कहीं भी बैकफुट पर नहीं खेलेंगे । हम राजनीति जनता के लिए, विकास के लिए करते हैं । जहां मौका मिलेगा, हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वह बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिले

चुनाव 🗳से पहले आईएमएफ चीफ ने मोदी सरकार की दुखती रग 😰पर रख दिया हाथ?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान और रोजगार के मुद्दे पर काफी लंबे समय से घेरने में जुटे है। लेकिन मोदी सरकार इसे नकारती रही है। कांग्रेस इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछाने में जुटी है। ऐसे में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने आईं इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टीन लैगार्ड ने कहा कि भारत को कृषि विकास और रोजगार की दिशा में काम करने की जरूरत है। सवाल उठता है कि क्या लैगार्ड ने ये बात कहकर मोदी सरकार की कमजोर नब्ज पर हाथ रख दिया है? इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टीन लैगार्ड ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि भारत उस गति से विकास नहीं कर पा रहा है, जिस गति से उसे आगे बढ़ना चाहिए. भारत सरकार को अभी और आर्थिक सुधारों के बारे में सोचना चाहिए। इस दिशा में अभी काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि भारत को कृषि क्षेत्र के संकट को दूर कर इसमें बड़े सुधार करने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस क्षेत्र से संकट दूर करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि भारत में कई लोग