Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

सट्टा बाजार में भाजपा की धूम, मिल सकती हैं इतनी सीटें

लोकसभा चुनावों की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के साथ-साथ सट्टा बाजार में भी गहमागहमी आ गई है। 17वीं लोकसभा में सीटों की बाजी किस राजनीतिक दल के हाथ लगेगी इसे लेकर सट्टा बाजार में भविष्यवाणी होने लगी है। जोधपुर में फलोदी स्थित सट्टा बाजार में लोग केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर सट्टा लगा रहे हैं। सट्टा बाजार के मुताबिक इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को 250 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं जबकि एनडीए के खाते में 300 से 310 सीटें जा सकती हैं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सट्टा बाजार का मानना है कि राजस्थान में भगवा पार्टी को 18 से 20 सीटें मिल सकती हैं। बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। सट्टा बाजार के अनुसार पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित बालाकोट में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की कार्रवाई से भाजपा को लाभ मिलता दिख रहा है। बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाए जाने के बाद लोगों की भावनाएं भाजपा के साथ आती दिख रही हैं। लोगों का मानना है कि इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि एक मजबूत और सख्त नेता के रूप में उभरी है।

भाजपा मुख्यालय लाया गया पर्रिकर का पार्थिव शरीर⚰, भाजपा के सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द❌

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर पणजी स्थित भाजपा कार्यालय लाया गया है। परिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह परिकर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी श्रद्धांजलि देने पहुंच चुके हैं। वहीं पर्रिकर के निधन के बाद आज सीईसी सहित भाजपा के सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

गठबंधन नहीं होने पर पहली बार खुलकर कांग्रेस पर बरसे अखिलेश यादव, जाने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस ने सपा-बसपा गठबंधन को ठेंगा दिखाते हुए अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया और अपने उम्मीदवारों की घोषणा की उसके बाद पहली बार सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में खुद की जमीन मजबूत करने में पर ज्यादा ध्यान दे रही थी नाकि नरेंद्र मोदी को चुनाव हराने पर। यह पहली बार है जब अखिलेश यादव ने खुलकर कांग्रेस पर हमला किया है। कांग्रेस ने जिस तरह से दूसरी बार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उसके बाद अखिलेश ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस को सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होना चाहिए था, अगर वह सच में भाजपा को हराना चाहती थी। उन्होंने कहा कि गठबंधन की तैयारी बहुत पहले शुरू हो गई थी। सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हराने में बहुत मेहनत की है। सपा और बसपा ने अपने हितों को अलग रखकर गठबंधन किया है। देश चाहता है कि मोदी सरकार को हटाया जाए, लेकिन कांग्रेस सिर्फ भाजपा को मजबूत करने में लगी है।

👉दो सीटों पर ही माना अपना दल, मिर्जापुर से लड़ेंगी अनुप्रिया🙍

मनमुटाव के बाद आखिरकार अपना दल उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से हाथ मिला लिया है। मिर्जापुर लोकसभा सीट से एनडीए की तरफ से मौजूदा सांसद और अपना दल (सोनेलाल) की संरक्षक अनुप्रिया पटेल प्रत्याशी होंगी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़ेगा। अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों अपना दल (एस) बीजेपी से नाराज चल रहा था। उसका आरोप था कि गठबंधन में पार्टी नेताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा। जिसके बाद बात ये भी आई की अपना दल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकता है।

मनमोहन सिंह ☝आतंकवाद से 👊लड़ने में उतने कठोर नहीं थे जितने पीएम 👤मोदी हैंः शीला दीक्षित

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का एक बयान कांग्रेस के अंदर ही भूचाल ला सकता है, जिसकी वजह से पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। गुरुवार को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में शीला दीक्षित ने स्वीकार करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह आतंकवाद से लड़ने में उतने कठोर नहीं थे जितने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। हालांकि इसके साथ ही शीला दीक्षित ने यह भी कहा है कि नरेंद्र मोदी के ज्यादातर काम राजनीति से प्रेरित होने के साथ ही राजनीतिक लाभ उठाने के लिए होते हैं। इस बयान के सामने आने के बाद शीला दीक्षित ने सफाई दी है कि मनमोहन सिंह का आतंकवाद को लेकर उतना कड़ा कदम नहीं होता जितना कि पीएम मोदी उठाते हैं। अगर मेरे बयान को किसी दूसरी तरह पेश किया जा रहा है तो मैं कुछ नहीं कह सकती। उन्होंने इस इंटरव्यू में 26/11 के हमले के बाद यूपीए सरकार के स्टैंड को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि यह मानना पड़ेगा कि मनमोहन सिंह आतंकवाद से लड़ने में इतने मजबूत नहीं थे जितने कि अब के पीएम हैं। माना जाता है कि यूपीए सरकार का ये मानना था कि पाकिस्तान से लड़ने के लिए आर्मी का

कांग्रेस✋ को ब्लैकमेल कर रहे हैं छोटे 😲राजनीतिक दल, हैसियत से ज्यादा सीट 🤜देने को मजबूर है पार्टी

इतिहास की सबसे बड़ी मुश्किल का सामना कर रही कांग्रेस लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी और भाजपा को हराने के लिए उन छोटे दलों के सामने भी झुक रही है, जिन्हें कभी वह हिकारत की नजर से देखती थी, लेकिन फिलहाल बेहद कमजोर कांग्रेस अब उनकी बेजा मांगों को भी स्वीकार करने को बाध्य है। ताजा मामला कर्नाटक के क्षेत्रीय दल जनता दल एस का है जिसे बालाकोट एयर स्ट्राइक से पहले वह राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से सिर्फ चार सीट देने को राजी थी, लेकिन एयर स्ट्राइक के बाद बदले राजनीतिक माहौल में कांग्रेस को उसके लिए आठ सीट देनी पड़ी हैं। इसी तरह पश्चिम बंगाल में उसे वाम दलों की भी ऐसी मांग का सामना करना पड़ रहा है। वे भी कांग्रेस से अपनी ताकत से ज्यादा लोकसभा सीट मांग रहे हैं। राजनीतिक मामलों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि कांग्रेस छोटे दलों के सामने झुककर उस बड़े राजनीतिक लक्ष्य को साधना चाहती है जिसकी राह में ये छोटे दल सबसे बड़ी बाधा हैं। भाजपा और नरेन्द्र मोदी के बढ़ते ग्राफ की सम्भावना को देखते हुए इन दलों का सोच है कि इस समय कांग्रेस दबाव में है और यह उससे मोल—भाव करने का सही समय है

अमर सिंह🗣 बोले, देश में मोदी 🌊लहर; तिनके की तरह बह जाएंगे💁‍♂ राजनीतिक दल

हरिद्वार पहुंचे सांसद एवं पूर्व सपा नेता अमर सिंह एक बार फिर से पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध गए। उन्होंने कहा कि देश में मोदी की लहर है, इसमें सभी राजनीतिक दल तिनके की तरह बह जाएंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। निजी कार्यक्रम के तहत सांसद अमर सिंह हरिद्वार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वीआइपी घाट में गंगा दर्शन के साथ ही पूजा अर्चना की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस समय देश में राष्ट्रवाद की बाढ़ है। जब बाढ़ आती है तो उसमें तिनके और छोटी मोटी चीजे प्रवाहित हो जाती हैं। तीव्र वेग और धारा में क्या टिकता है। उन्होंने कहा कि इस समय मोदी जी की लहर है। जैसे गंगा मईया की लहर गोमुख गंगोत्री से निकली। इस लहर की तरह मोदी की लोकप्रियता के साथ उनके शौर्य की लहर है। पुरुषत्व की लहर है और देश अभीभूत है। उन्होंने कहा कि 2019 के इस लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी।

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग🗳 से पीएम मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापन🖼 हटाने की मांग

हरिद्वार पहुंचे सांसद एवं पूर्व सपा नेता अमर सिंह एक बार फिर से पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध गए। उन्होंने कहा कि देश में मोदी की लहर है, इसमें सभी राजनीतिक दल तिनके की तरह बह जाएंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। निजी कार्यक्रम के तहत सांसद अमर सिंह हरिद्वार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वीआइपी घाट में गंगा दर्शन के साथ ही पूजा अर्चना की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस समय देश में राष्ट्रवाद की बाढ़ है। जब बाढ़ आती है तो उसमें तिनके और छोटी मोटी चीजे प्रवाहित हो जाती हैं। तीव्र वेग और धारा में क्या टिकता है। उन्होंने कहा कि इस समय मोदी जी की लहर है। जैसे गंगा मईया की लहर गोमुख गंगोत्री से निकली। इस लहर की तरह मोदी की लोकप्रियता के साथ उनके शौर्य की लहर है। पुरुषत्व की लहर है और देश अभीभूत है। उन्होंने कहा कि 2019 के इस लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी।

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग🗳 से पीएम मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापन🖼 हटाने की मांग

कांग्रेस ने हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और पेट्रोप पंपों पर लगे प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले विज्ञापनों के मुद्दे पर शुक्रवार को चुनाव आयोग का रुख किया और कहा कि हर जगह से ऐसे विज्ञापनों को हटा दिया जाना चाहिए। चुनाव आयोग में पार्टी का पक्ष रखने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस ने 10 मार्च को एक प्रतिवदेन चुनाव आयोग को दिया था जिसमें कहा गया था कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाले विज्ञापन हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और पेट्रोप पंपों पर लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क के नाम पर सरकार ने हजारों करोड़ रुपये लिए और उसी से वह ये विज्ञापन लगवा रही थी। सिंह ने कहा, चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा कि उस प्रतिवेदन का संज्ञान लेते हुए हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले के विज्ञापनों को हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा कि आज रात तक हम रिपोर्ट लेंगे कि क्या कहीं विज्ञापन मौजूद हैं।

शेरों🦁 के तेवर नहीं बदलते, बीजेपी 🌷ने शेयर किया नरेंद्र मोदी का 27 साल पुराना 😊विडियो | देखें विडियो

लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होते ही पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी एयर स्ट्राइक के मामले को भुनाने के मूड में दिख रही है। अलगाववादियों और आतंकियों के लिए उनकी पार्टी और नरेंद्र मोदी का रवैया पहले जैसा है, इसे दिखाने के लिए बीजेपी ने मोदी का 27 साल पुराना विडियो शेयर किया है। शेरों के तेवर नहीं बदलते नाम से इस विडियो को पोस्ट किया गया है। विडियो में एक तरफ मोदी का वह भाषण है जो उन्होंने 24 जनवरी 1992 को लाल चौक पर जाने से पहले दिया था। दूसरी तरफ 4 मार्च 2019 को जनसभा का भाषण है जिसमें वह पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक का जिक्र कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना 1992 में सिसायत के केंद्र में था। उस साल आतंकियों की धमकी के बावजूद मोदी ने बीजेपी के सीनियर नेता मनोहर जोशी आदि के साथ लाल चौक पर झंडा फहराया था।

लोकसभा चुनाव 2019 : समाजवादी पार्टी 🚲ने घोषित किए पांच प्रत्याशी📄, अपर्णा को झटका👊

लोकसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि इस सीट पर अपर्णा यादव को टिकट दिया जाएगा, लेकिन गुरुवार को पार्टी ने चार प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जिसमें उनका नाम शामिल नहीं था। समाजवादी पार्टी ने जिन चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है, इसमें गोंडा लोकसभा से विनोद कुमार, बाराबंकी से राम सागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन व संभल से शफीकुर रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं ढीकमगढ़ से रतिराम बंसल को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सूची के जारी होने के बाद उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें अपर्णा यादव के संभल से लड़ने की बात कही जा रही थी।

JG43: भदोही में 👥पकड़े गए 8 अभियुक्त,😱 रेकी कर देते थे वारादात को ⛓अंजाम

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर के आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से असलहे, आभूषण और एक कार पुलिस ने बरामद की है। भदोही पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गुरुवार को रात 8 बजे अंतर्जनपदीय 5 बदमाशों सहित चोरी का सामान खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुहेल उर्फ अजय पुत्र वसीम निवासी टिकारी थाना सिकरारा जिला जौनपुर, हंसराज उर्फ वकील पुत्र रामधारी यादव निवासी ढाका थाना बरसठी जिला जौनपुर, इमरान पुत्र सलामत निवासी मड़ियांहू जिला जौनपुर, अफजल पुत्र अत्ताउल्लाह निवासी टिकारी थाना सिकरारा जिला जौनपुर, राजकुमार विश्वकर्मा उर्फ राजू पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव कसयां थाना केराकत जिला जौनपुर है।